थाने में जब युवती ने बोला – “मेरी शादी करवा दीजिए”, ये सुन अधिकारियों के उड़े होश, जाने क्या है पूरा मामला

Spread the love

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.Follow the India Media News.in channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VbAdNd4EVccGDVUuIi01

अयोध्या। जिले में शनिवार को समाधान दिवस पर कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को चौंका दिया। आमतौर पर थानों में लोग ज़मीन, रास्ते और मारपीट की शिकायत लेकर आते हैं, लेकिन इस बार एक युवती अपने प्रेमी के साथ थाने पहुंची और थाना प्रभारी से ही गुहार लगा दी –
“साहब… मैं अपने घर से अपनी मर्ज़ी से आई हूं। अब घर वापस नहीं जाऊंगी। मैं इन्हीं के साथ ज़िंदगी बिताना चाहती हूं। प्लीज़ मेरी शादी करवा दीजिए।”

परिवार वाले शादी के लिए कर रहे थे इंकार

कुमारगंज थाने में सुबह करीब 10 बजे समाधान दिवस की कार्यवाही चल रही थी। तभी एक युवक-युवती पहुंचे और सीधे थाना प्रभारी ओमप्रकाश के सामने जा खड़े हुए।
युवती ने हाथ जोड़कर कहा कि परिवार वाले शादी के लिए राज़ी नहीं हो रहे हैं, लेकिन अब वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है।

थाना प्रभारी ने तत्काल युवती के परिजनों को बुलाकर दोनों पक्षों को समझाया। काफी देर चली बातचीत के बाद आखिरकार परिवार भी राज़ी हो गया और युवती को युवक के साथ विदा कर दिया गया।

चौथी बार आई शिकायत – रास्ता बंद, दी मारपीट की धमकी

इसी समाधान दिवस में बहबरमऊ गांव के अनिल कुमार शुक्ला चौथी बार पहुंचे। उनकी शिकायत थी कि पड़ोसी ने रास्ता बंद कर दिया है और मना करने पर मारपीट की धमकी देता है। थाना प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

“पौधे काट दिए… तीसरी बार आया हूं साहब”, कोई करवाई नही हो रही

इनायतनगर थाना क्षेत्र के देवनपारा निवासी राघवराम भी समाधान दिवस में पहुंचे। उनका आरोप था कि विपक्षी ने उनके नींबू, गुलाब और चांदनी के पौधे काट दिए हैं। वह पहले ही दो बार शिकायत कर चुके थे, लेकिन कार्रवाई न होने पर तीसरी बार आए।
उन्होंने कहा – “साहब, एक प्रार्थनापत्र लिखाने में ही 103 रुपये लग जाते हैं। सौ रुपये वकील ले लेता है और तीन रुपये की फोटोकॉपी होती है। आखिर कब तक ऐसे भागते रहेंगे?”

कब्ज़े की शिकायतें और लेखपाल नदारद, कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह

रेवतीगंज के अनिल यादव ने बताया कि गांव के दबंगों ने चकमार्ग पर कब्ज़ा कर रखा है, जिससे खेतों तक आना-जाना मुश्किल हो गया है। सात महीने से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हुई। इस बार थानाध्यक्ष ने पुलिस व राजस्व टीम गठित कर निस्तारण का आश्वासन दिया।

इधर कई जगहों पर राजस्व से जुड़ी शिकायतें ही हावी रहीं। लेकिन किसानों की परेशानी यह रही कि अधिकतर लेखपाल यूरिया वितरण में लगे रहे, जिससे समाधान दिवस में बहुत कम लेखपाल ही उपस्थित हुए।

अधिकारियों ने सुनी शिकायतें

रौनाही थाने में एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी और नायब तहसीलदार रिशु जैन ने खुद मौजूद रहकर शिकायतें सुनीं और त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

WEBSITE
https://www.indiamedianews.in/

FACEBOOK
https://www.facebook.com/share/1CiFq229dg/

INSTAGRAM
https://www.instagram.com/indiamedianews?igsh=dHd1aXRnYmJpNTN0

X/TWITTER
https://x.com/Indiamedia94?t=DlW6iBYJ6roJTxHCwq_IiA&s=09

YOUTUBE
https://youtube.com/@indiamedianews?si=cmNne84NDlgdIeep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *