UIDAI ला रहा है नया ‘E-Aadhaar’ ऐप, घर बैठे नाम-पता और जन्मतिथि अपडेट करने की सुविधा

UIDAI is bringing a new 'E-Aadhaar' app, facility to update name, address and date of birth sitting at home
Spread the love

नई दिल्ली। देश में ट्रेन का तत्काल टिकट बुक करने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक, आधार कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज बन चुका है। ऐसे में इसका अपडेटेड रहना बेहद ज़रूरी है। इसी सुविधा को आसान बनाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) एक नया मोबाइल ऐप विकसित कर रहा है, जिसे फिलहाल ‘E-Aadhaar’ नाम दिया गया है।

ये है ऐप की खासियत

इस ऐप के जरिए यूजर्स अपना नाम, पता और जन्मतिथि जैसी अहम जानकारी घर बैठे अपडेट कर सकेंगे।
नामांकन केंद्र पर केवल बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन (फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन) के लिए जाना होगा।
ऐप में AI और Face ID तकनीक का इस्तेमाल कर सुरक्षित डिजिटल आधार सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
नवंबर से इस नई प्रणाली को लागू करने की योजना है।

जाने क्या है डेटा अपडेट की नई व्यवस्था

UIDAI की योजना है कि ऐप वेरीफाइड सरकारी स्रोतों से स्वतः ही यूजर्स का डेटा प्राप्त करे। इसमें जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, मनरेगा रिकॉर्ड जैसे दस्तावेज शामिल होंगे। साथ ही, पते के वेरीफिकेशन के लिए बिजली बिल की जानकारी भी ली जा सकती है।

Good Governance Portal

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने आधार सुशासन पोर्टल भी लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य आधार वेरीफिकेशन रिक्वेस्ट की स्वीकृति प्रक्रिया को तेज़ और सरल बनाना है।

UIDAI का यह कदम आधार अपडेट प्रक्रिया को और अधिक सुगम, सुरक्षित और समय की बचत करने वाला बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *