बलिया बलिदान दिवस पर रहेगा अवकाश, कार्तिक अमावस्या का अवकाश निरस्त

बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जनपद में स्थानीय अवकाश को लेकर नया आदेश जारी किया है।
उन्होंने बताया कि आगामी 19 अगस्त को बलिया बलिदान दिवस पर जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके साथ ही 21 अक्टूबर 2025 को घोषित कार्तिक अमावस्या का अवकाश निरस्त कर दिया गया है।
डीएम ने कहा कि 21 अक्टूबर को सभी राजकीय कार्यालय और शिक्षण संस्थान सामान्य रूप से खुले रहेंगे। अब कार्तिक अमावस्या के स्थान पर केवल बलिया बलिदान दिवस पर अवकाश मान्य होगा।
बलिदान दिवस का महत्व
उल्लेखनीय है कि 19 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बलिया के वीर सपूतों ने अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती देते हुए जनपद में स्वतंत्र सरकार की स्थापना की थी।
क्रांति की इस ऐतिहासिक घड़ी में चित्तू पांडेय सहित कई क्रांतिकारियों ने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई थी। बलिया की इस शौर्यगाथा को स्मरण करने के लिए हर वर्ष 19 अगस्त को बलिदान दिवस मनाया जाता है।