इंस्टाग्राम पर फांसी का वीडियो पोस्ट कर युवक सो गया, मेटा अलर्ट पर हरकत में आई पुलिस, मामला निकला ड्रामा

सोता-हुआ-लड़का
Spread the love

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोशल मीडिया पर आत्महत्या का वीडियो पोस्ट कर एक युवक ने ऐसा नाटक रचाया कि परिजन से लेकर पुलिस तक सकते में आ गए। मामला बारादरी थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी फाल्तूनगंज का है, जहां रहने वाले ध्रुव राजपूत नामक युवक ने प्रेमिका को डराने के लिए फांसी लगाने का झूठा वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। यह वीडियो मेटा कंपनी (फेसबुक-इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी) की नजर में आया और कंपनी की ओर से पुलिस को अलर्ट भेजा गया।

थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि बुधवार रात मेटा कंपनी से सूचना मिली कि एक युवक ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करते हुए वीडियो अपलोड किया है। पुलिस ने तुरंत लोकेशन ट्रेस की, जो कालीबाड़ी फाल्तूनगंज स्थित हरिशंकर उर्फ नन्हा के मकान की निकली। जब पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के बारे में पूछा गया, तो परिजनों ने बताया कि वह कमरे में है। दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला, जिससे परिजन घबरा गए।

वीडियो में फंदे से लटका दिखा युवक
जब पुलिस ने उसकी इंस्टाग्राम आईडी चेक की, तो उसमें एक वीडियो मिला जिसमें वह पंखे से कपड़े के फंदे में लटका हुआ नजर आ रहा था। वीडियो के कैप्शन में लिखा था – “गुड बॉय जिंदगी।” यह देख परिजनों के होश उड़ गए। पुलिस और परिवार के repeated प्रयासों के बाद जब दरवाजा खोला गया तो देखा गया कि ध्रुव बिस्तर पर गहरी नींद में सो रहा था, और उसके ऊपर पंखे से कपड़े का फंदा लटक रहा था।

प्रेमिका को डराने के लिए रचा नाटक
पूछताछ में ध्रुव ने बताया कि वह एक युवती से प्रेम करता है, लेकिन हाल ही में वह उससे बात करना बंद कर चुकी है। इसी बात से नाराज होकर उसने प्रेमिका को डराने और भावनात्मक दबाव बनाने के लिए फांसी लगाने का नाटक रचा। उसने वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और मोबाइल बंद कर सो गया। उसे अंदाजा नहीं था कि मेटा से अलर्ट मिलने पर पुलिस इतनी जल्दी हरकत में आ जाएगी।

पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि इस तरह की हरकत न केवल गलत है, बल्कि गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है। इससे न सिर्फ अफवाह फैल सकती है बल्कि किसी की जान भी खतरे में पड़ सकती है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *