आरोपों से घिरे डॉक्टर को ही बना दिया जांच अधिकारी, शिकायतकर्ता ने मांगी मजिस्ट्रेटियल जांच

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.Follow the India Media News.in channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VbAdNd4EVccGDVUuIi01
बलिया जिले के बेरूआरबारी पीएचसी के अधीक्षक डॉ. वरुण ज्ञानेश्वर के खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। शिकायतकर्ता कैलाशपति सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित शिकायती पत्र में मांग की है कि मामले की जांच मजिस्ट्रेट से कराई जाए, ताकि निष्पक्ष कार्यवाही हो सके।
शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके पत्र पर कार्रवाई करते हुए महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने इसे अग्रसारित किया, जिसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) बलिया ने 24 जून को तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की। इस कमेटी में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. योगेंद्र दास और पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. अभिषेक मिश्रा को शामिल किया गया।

लेकिन, शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि डॉ. अभिषेक मिश्रा पर पहले से ही कई गंभीर शिकायतें लंबित हैं और उनके खिलाफ स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने भी पत्र लिखकर नियम विरुद्ध कार्यों की जांच कराए जाने की संस्तुति की थी। ऐसे में उन पर लगे आरोपों के बावजूद उन्हें जांच कमेटी में शामिल किया जाना पूरे जांच तंत्र की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में उनसे न्याय की उम्मीद करना कठिन है, इसलिए इस पूरे मामले की जांच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से हटाकर किसी सक्षम मजिस्ट्रेट से कराई जानी चाहिए।
इस संबंध में जब सीएमओ बलिया संजीत वर्मन से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, “मामले की जांच प्रक्रिया में है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।”
WEBSITE
https://www.indiamedianews.in/
FACEBOOK
https://www.facebook.com/share/1CiFq229dg/
INSTAGRAM
https://www.instagram.com/indiamedianews?igsh=dHd1aXRnYmJpNTN0
X/TWITTER
https://x.com/Indiamedia94?t=DlW6iBYJ6roJTxHCwq_IiA&s=09
YOUTUBE
https://youtube.com/@indiamedianews?si=cmNne84NDlgdIeep