स्कूल में शिक्षिका की सख्ती बनी जुल्म, बच्ची ने कहा– अब नहीं जाऊंगी विद्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी ने की करवाई

Spread the love

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल नीचे को  दिये गये लिंक को टैप/क्लिक करके जुड़ सकते हैं-Follow On Whatsapp

बलरामपुर। जिले के राजपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत लाऊ के धमधमियापारा प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षिका द्वारा तीन छात्राओं की पिटाई का मामला सामने आया है।

पिटाई से एक विशेष संरक्षित कोरवा जनजाति की 11 वर्षीय छात्रा घायल हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. डी.एन. मिश्रा ने शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

घटना 28 अगस्त की बताई जा रही है। आरोप है कि विद्यालय में कक्षा पांचवीं की एक छात्रा सहित तीन बच्चियों को सहायक शिक्षिका एल.बी. ज्योति तिर्की ने केवल आपस में बातचीत करने पर लकड़ी के डंडे से पीटा। पिटाई से कोरवा जनजाति की छात्रा के घुटने और पैर में सूजन आ गई।

घटना के समय प्रधानपाठक रामराज यादव विद्यालय में मौजूद नहीं थे। वे बैठक से लौटकर आए तो छात्रा को रोते हुए देखा। पैरों में सूजन देखकर वे तुरंत उसे राजपुर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को घर भेज दिया गया।

पीड़ित छात्रा के पिता कोईराम ने कहा, “हम बेटी को पढ़ाई के लिए विद्यालय भेजते हैं, पिटाई खाने के लिए नहीं। इस घटना से बच्ची बुरी तरह घबरा गई है और उसने स्कूल जाने से इंकार कर दिया है।”

सूचना मिलने पर राजपुर खंड शिक्षा अधिकारी आदित्य पाटनवार ने जांच कर रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी।

रिपोर्ट के आधार पर सहायक शिक्षिका ज्योति तिर्की को निलंबित कर शंकरगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मुख्यालय निर्धारित किया गया है।

Contact Us

WEBSITE

Follow

FACEBOOK

Follow

INSTAGRAM

Follow

X/TWITTER

Follow

YOUTUBE

Follow

,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *