“हाथ में टोटी, जुबां पर नारे: सपा कार्यकर्ताओं का लखनऊ में प्रदर्शन”

Spread the love

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल नीचे को  दिये गये लिंक को टैप/क्लिक करके जुड़ सकते हैं-Follow On Whatsapp

लखनऊ में बुधवार को सपा महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक केतकी सिंह के घर पर जमकर हंगामा किया। हाथों में टोटियां लिए महिलाएँ नारेबाज़ी करती रहीं— “केतकी सिंह मुर्दाबाद”। मामला इतना बढ़ा कि महिला पुलिस को मौके पर आना पड़ा।

करीब 45 मिनट चले बवाल के बाद पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को ज़बरदस्ती बस में बैठाकर ईको गार्डन धरना स्थल भेज दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस में तीखी नोकझोंक भी हुई।

विधायक की बेटी का पलटवार

हंगामे के बीच विधायक की नाबालिग बेटी ने भी तीखे शब्दों में जवाब दिया। उसने कहा, “मुझे किसी से डर नहीं लगता। अगर कोई मेरी तरफ उंगली उठाएगा तो मेरी मां उन्हें बीच से फाड़ देंगी।”

क्यों भड़कीं सपा कार्यकर्ता?

सपा महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष नेहा सिंह ने कहा कि विधायक बार-बार अखिलेश यादव पर “टोटी-टोटी” कहकर अभद्र टिप्पणी कर रही हैं। इसलिए वे टोटी दान करने पहुँची थीं। उनका कहना है कि भाजपा नेताओं के पास जनता के मुद्दों का जवाब नहीं, इसलिए वे भाषा की मर्यादा तोड़ रहे हैं।

नेहा ने कहा कि प्रदेश में किसान परेशान हैं, अपराध बढ़ रहे हैं, नौकरियां नहीं मिल रहीं और बेरोजगार युवा आत्महत्या कर रहे हैं। इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा नेता अखिलेश यादव को निशाना बना रहे हैं।

क्या बोली थीं विधायक?

बलिया की बांसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा था—
“अखिलेश जी पहले टोटियां लौटा दें, फिर सरकार से सवाल करें।”

इसके साथ ही उन्होंने सपा शासनकाल में भ्रष्टाचार और कुंभ मेले के गबन का मुद्दा उठाया था।

Contact Us

WEBSITE

Follow

FACEBOOK

Follow

INSTAGRAM

Follow

X/TWITTER

Follow

YOUTUBE

Follow

,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *