सरयू नदी का उफान, कटान से दहशत का माहौल, तटवर्ती गांवों में संकट गहराया, नाव ही बनी सहारा

Spread the love

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल नीचे को  दिये गये लिंक को टैप/क्लिक करके जुड़ सकते हैं-Follow On Whatsapp

बलिया। बांसडीह तहसील क्षेत्र में सरयू नदी उफान पर है। जलस्तर लगातार बढ़ने से तटवर्ती गांवों में दहशत का माहौल है। भोजपुरवा गांव में कटान बस्ती से महज़ सौ मीटर की दूरी पर पहुंच गया है। हालात ऐसे हैं कि लोग अपने घर-आंगन तक की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

शनिवार सुबह आठ बजे डीएसपी हेड पर जलस्तर 64.55 सेमी और चांदपुर में 58.74 सेमी दर्ज किया गया। शुक्रवार की तुलना में मामूली वृद्धि ने ग्रामीणों की चिंता और बढ़ा दी है।

कई गांवों में तेज कटान

सुल्तानपुर पोखरा और महाराजपुर के नाहर छपरा समेत कई इलाकों में तेज कटान जारी है। नदी के बढ़ते जलस्तर के साथ कटान की रफ्तार भी तेज हो गई है। महाराजपुर के प्रधान मुनीब यादव का कहना है कि अब तक प्रभावितों को राशन नहीं मिला है। लोग रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए परेशान हैं।

चारों तरफ से पानी से घिरे गांव

महाराजपुर नाहर छपरा, चुकविलियम, दियारा भागर और चांदपुर तीन तरफ से पानी से घिर गए हैं। इन गांवों में पहुंचने का एकमात्र साधन नाव ही बचा है। प्रशासन ने नावों की व्यवस्था की है, ताकि ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर आ-जा सकें और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हो सके। बावजूद इसके आवागमन में दिक्कत बनी हुई है।

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीण रामू प्रसाद, छोटेलाल यादव, कपिलदेव यादव, चितेश्वर यादव, जयकिशन यादव, हृदय यादव, अखिलेश यादव, तेज बहादुर पाल, जई समेत कई लोगों ने सरकार से तत्काल राहत और कटान रोकने के स्थायी उपाय की मांग की है।

प्रशासन की तैयारी

इस संबंध में एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि प्रशासन लगातार हालात पर नजर रखे हुए है। बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नावों की व्यवस्था कर दी गई है और कटान प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

Contact Us

WEBSITE

Follow

FACEBOOK

Follow

INSTAGRAM

Follow

X/TWITTER

Follow

YOUTUBE

Follow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *