Richest District in UP: यूपी के सबसे अमीर जिले, जानिए किसकी है सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति आय

Spread the love

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है, जहां कुल 75 जिले आते हैं। आबादी के लिहाज से भी यूपी पूरे देश में सबसे आगे है। यहां की संस्कृति, परंपरा और विविधता पूरे भारत में खास पहचान रखती है। लेकिन अगर आर्थिक स्तर पर देखा जाए तो यूपी के कुछ जिले अपनी प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) के आधार पर सबसे अमीर माने जाते हैं।

यूपी के सबसे अमीर जिले (Per Capita Income के आधार पर)

1. गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) – सबसे अमीर जिला

उत्तर प्रदेश का सबसे अमीर जिला गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) है। आईटी हब, इंडस्ट्री और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर ने इसे आर्थिक रूप से सबसे आगे कर दिया है।

2. लखनऊ – नवाबी अंदाज वाला शहर

प्रदेश की राजधानी लखनऊ की प्रति व्यक्ति आय 2,16,734 रुपये है। यह शिक्षा, प्रशासन और व्यापार का प्रमुख केंद्र है और अपने नवाबी अंदाज के लिए मशहूर है।

3. गाज़ियाबाद – उद्योग और व्यापार का हब

दिल्ली एनसीआर का अहम हिस्सा गाज़ियाबाद भी अमीर जिलों की सूची में शामिल है। यहां की प्रति व्यक्ति आय 2,11,505 रुपये है। यह जिला इंजीनियरिंग और उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

4. हमीरपुर – छोटा जिला, बड़ी आय

हमीरपुर एक छोटा जिला है, लेकिन प्रति व्यक्ति आय 1,46,794 रुपये होने के कारण यह चौथे स्थान पर आता है।

5. सोनभद्र – खनिज संपदा से समृद्ध

खनिज संपदा और ऊर्जा केंद्र के लिए मशहूर सोनभद्र की प्रति व्यक्ति आय 1,44,578 रुपये है।

क्या है प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income)?

प्रति व्यक्ति आय का मतलब है—किसी जिले, राज्य या देश में औसतन एक व्यक्ति साल भर में कितनी आय अर्जित करता है। यह आंकड़ा कुल आय को कुल जनसंख्या से भाग देकर निकाला जाता है। हालांकि, इसका यह अर्थ नहीं है कि जिस राज्य या देश का GDP अधिक है, वहां हर नागरिक समान रूप से सम्पन्न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *