बीएसएफ में कांस्टेबल के 3588 पदों पर भर्ती, जल्द करे आवेदन

Spread the love

नई दिल्ली। देश की सीमाओं की सुरक्षा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के कुल 3588 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें 3406 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए जबकि 182 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर 23 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

बीएसएफ ने बताया कि इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षण के तहत एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

परीक्षा शुल्क सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹100 रखा गया है, जबकि एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है।

शैक्षणिक योग्यता के तहत उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) कोर्स होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी—पहले चरण में शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), दूसरे चरण में लिखित परीक्षा और तीसरे चरण में दस्तावेज़ों का सत्यापन होगा।

लिखित परीक्षा में 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें सामान्य जागरूकता, गणित, अंग्रेजी और हिंदी विषय शामिल होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी और प्रश्न कक्षा 10वीं स्तर के होंगे।

चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 पे स्केल के तहत ₹21,700 से ₹69,100 वेतनमान दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *