RBI New Guidelines 2025: अब नहीं होगी CIBIL Score को लेकर टेंशन, ग्राहकों को मिलेगा लोन, जाने क्या है नया नियम

Spread the love

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने साल 2025 में CIBIL स्कोर और बैंकिंग सेवाओं को लेकर कई बड़े बदलाव किए हैं। इन नए नियमों का मकसद पारदर्शिता बढ़ाना, ग्राहकों को सशक्त बनाना और बैंकिंग से जुड़ी परेशानियों को कम करना है। खासकर वे लोग जो अपने क्रेडिट स्कोर को लेकर चिंतित रहते हैं, अब राहत की सांस ले सकेंगे।

RBI के 6 बड़े बदलाव

1. CIBIL स्कोर महीने में दो बार अपडेट
पहले स्कोर केवल महीने में एक बार अपडेट होता था। अब यह 15 तारीख और महीने के आखिरी दिन अपडेट होगा, जिससे स्कोर पर बेहतर नज़र रखी जा सकेगी।

2. लोन रिजेक्शन का कारण अनिवार्य
अब बैंक को लोन अस्वीकृत करने पर स्पष्ट कारण बताना होगा, जिससे ग्राहक अपनी क्रेडिट प्रोफाइल सुधार सकें।

Loan approval
Loan document

3. डिफॉल्ट से पहले चेतावनी
किसी भी डिफॉल्ट दर्ज होने से पहले बैंक SMS, ईमेल या अन्य माध्यम से सूचना देगा, ताकि समय रहते भुगतान किया जा सके।

4. साल में एक बार मुफ्त क्रेडिट रिपोर्ट
क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी साल में एक बार मुफ्त क्रेडिट रिपोर्ट देगी, जिसमें सभी लोन और क्रेडिट कार्ड की जानकारी होगी।

5. क्रेडिट रिपोर्ट एक्सेस की सूचना
जब भी कोई संस्था आपकी क्रेडिट रिपोर्ट देखेगी, तो आपको SMS या ईमेल से जानकारी मिलेगी।

6. शिकायत निवारण 30 दिनों में
CIBIL स्कोर से जुड़ी शिकायतों का निपटारा 30 दिनों के भीतर करना होगा, वरना कंपनी को जुर्माना भरना पड़ेगा।

CIBIL स्कोर सुधारने के टिप्स

सभी लोन और क्रेडिट कार्ड का भुगतान समय पर करें।
क्रेडिट कार्ड लिमिट का 30% या उससे कम उपयोग करें।
बार-बार नए लोन या कार्ड के लिए आवेदन न करें।
सालाना मुफ्त क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें और गलती मिलने पर तुरंत सुधार करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *