बलिया में पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति का प्रदर्शन, डीएम कार्यालय का किया घेराव – छात्रसंघ चुनाव समेत कई मांगें उठीं

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.Follow the India Media News.in channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VbAdNd4EVccGDVUuIi01
बलिया। पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के आह्वान पर शनिवार को जिलेभर के छात्र-छात्र नेता हाथों में तिरंगा लेकर जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और विभिन्न समस्याओं को लेकर घेराव किया।
छात्र नेताओं ने कहा कि पूरा बलिया बाढ़ से प्रभावित है लेकिन राहत सामग्री के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। वहीं बिजली, सड़क और स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि पिछले वर्ष मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए आंदोलन हुआ था और तत्कालीन जिलाधिकारी ने स्थान भी चिन्हित किया था, मगर आज तक नींव की ईंट तक नहीं रखी गई।
छात्र नेताओं के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग रखी। इस पर डीएम ने कहा कि विश्वविद्यालय से नियमावली और तिथि मिलते ही चुनाव कराए जाएंगे। साथ ही अन्य मांगों पर भी त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जाति प्रमाणपत्र और खाद संकट का मुद्दा
सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद गोंडवाना ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद गोंड और खरवार जाति के छात्रों को प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें प्रवेश और छात्रवृत्ति में कठिनाई हो रही है।
छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष राहुल मिश्र ने कहा कि खरीफ फसलों के लिए उर्वरक छिड़काव का समय है लेकिन सहकारी समितियों पर यूरिया और खाद नदारद है। किसान मजबूर होकर निजी दुकानों से महंगे दाम पर खाद खरीदने को विवश हैं।
बड़ी संख्या में छात्र जुटे
प्रदर्शन के दौरान छात्र नेता धनजी यादव ने संचालन किया। इस मौके पर अविनाश सिंह नंदन, मिथिलेश यादव मोती, अनुपम उपाध्याय, आदित्य योगी, रितेश पांडेय, प्रमोद यादव, विश्वकर्मा साहनी, हरेंद्र यादव, छोटू उपाध्याय, अंकित ओझा, लक्ष्मी यादव, नीरज प्रताप सिंह, शिवा पासी, राज भारती, विशाल पाठक समेत सैकड़ों छात्र व छात्र नेता मौजूद रहे।
WEBSITE
https://www.indiamedianews.in/
FACEBOOK
https://www.facebook.com/share/1CiFq229dg/
INSTAGRAM
https://www.instagram.com/indiamedianews?igsh=dHd1aXRnYmJpNTN0
X/TWITTER
https://x.com/Indiamedia94?t=DlW6iBYJ6roJTxHCwq_IiA&s=09
YOUTUBE
https://youtube.com/@indiamedianews?si=cmNne84NDlgdIeep