बलिया में सियासी संग्राम : परिवहन मंत्री बनाम रसड़ा विधायक, पुतला दहन से गूंजा विरोध

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.Follow the India Media News.in channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VbAdNd4EVccGDVUuIi01
बलिया। पूर्वांचल की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के बीच छिड़ी जुबानी जंग अब सड़कों पर उतर आई है। सोमवार की शाम रसड़ा क्षेत्र के भगवानपुर गांव में मंत्री का पुतला दहन कर विरोधियों ने आग में घी डालने का काम किया। मौके पर गूंजे नारे— “बिहारी को भगाना है, बलिया को बचाना है” और “परिवहन मंत्री मुर्दाबाद”— ने माहौल पूरी तरह सियासी बना दिया।
मंत्री पर बरसे आरोप
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने मंत्री पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि दयाशंकर सिंह अपने क्षेत्र के विकास में बुरी तरह विफल साबित हुए हैं। उन्होंने तंज कसा— “बलिया की स्वास्थ्य व्यवस्था दम तोड़ रही है, रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण घिसट-घिसट कर चल रहा है और सड़कों पर चलना किसी सजा से कम नहीं। मंत्री जी विकास के बजाय फीता काटने तक ही सीमित रह गए हैं।”
विधायक को मिला ‘विकास पुरुष’ का तमगा
वहीं समाजसेवी विनोद कुमार सिंह ने रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह को खुलकर ‘विकास पुरुष’ करार दिया। उन्होंने कहा— “उमाशंकर सिंह बलिया के किसी भी इलाके से चुनाव लड़ें तो जीत उनकी झोली में होगी। इसके उलट मंत्री अपने ही गढ़ में हार की कगार पर खड़े हैं।”
गहराती गुटबाजी का इशारा
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो यह टकराव केवल मंत्री और विधायक का व्यक्तिगत विवाद नहीं है, बल्कि जिले की राजनीति में गहराती गुटबाजी की परछाई है। बलिया बलिदान दिवस जैसे आयोजनों से लेकर अब पुतला दहन तक, हर मंच पर खींचतान खुलकर सामने आ रही है।
स्थानीय लोग मानते हैं कि अगर यह सियासी संग्राम यूँ ही चलता रहा तो आने वाले चुनाव में भाजपा को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
भीड़ ने दी ताकत
पुतला दहन कार्यक्रम में क्षत्रिय महासभा के मंडल महासचिव उपेंद्र सिंह, सुचित सिंह, टुनटुन सिंह, अजय पांडेय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। नारों की गूंज और पुतले की राख ने यह साफ कर दिया कि बलिया की सियासत अब और ज्यादा विस्फोटक मोड़ लेने वाली है।
WEBSITE
https://www.indiamedianews.in/
FACEBOOK
https://www.facebook.com/share/1CiFq229dg/
INSTAGRAM
https://www.instagram.com/indiamedianews?igsh=dHd1aXRnYmJpNTN0
X/TWITTER
https://x.com/Indiamedia94?t=DlW6iBYJ6roJTxHCwq_IiA&s=09
YOUTUBE
https://youtube.com/@indiamedianews?si=cmNne84NDlgdIeep