मथुरा में दो गेस्टहाउसों पर पुलिस का छापा, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ – 11 महिलाएं मुक्त, संचालक व ग्राहक गिरफ्तार

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल नीचे को दिये गये लिंक को टैप/क्लिक करके जुड़ सकते हैं-Follow On Whatsapp
मथुरा। शहर में देह व्यापार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने गुरुवार देर शाम दो गेस्टहाउसों पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। कार्रवाई के दौरान 11 महिलाओं को मुक्त कराया गया, जबकि एक गेस्टहाउस संचालक और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया गया है।
सर्किल ऑफिसर (सीओ) आशना चौधरी ने बताया कि हाल ही में दो अन्य प्रतिष्ठानों से 15 महिलाओं को छुड़ाए जाने के बाद पुलिस लगातार ऐसे गेस्टहाउसों की पहचान करने में जुटी थी, जहाँ पैसों के लिए अवैध और अनैतिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही थीं।
पहला छापा – कोतवाली थाना क्षेत्र
कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गेस्टहाउस में छापेमारी के दौरान पाँच महिलाएँ और एक ग्राहक आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। पुलिस ने मौके से गेस्टहाउस संचालक दीपक खंडेलवाल को हिरासत में ले लिया।
दूसरा छापा – हाईवे थाना क्षेत्र
हाईवे थाना क्षेत्र के गेस्टहाउस में हुई कार्रवाई में छह महिलाओं को मुक्त कराया गया। हालांकि, इस दौरान गेस्टहाउस का मालिक और एक ग्राहक मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने परिसर से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है।
कानूनी कार्रवाई जारी
अधिकारियों के मुताबिक, दोनों मामलों में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों और मुक्त कराई गई महिलाओं से गहन पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा, इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।
गौरतलब है कि शहर में हाल के दिनों में पुलिस की लगातार कार्रवाई से कई सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। लगभग दस दिन पहले भी सीओ सिटी आशना चौधरी के नेतृत्व में कृष्णानगर क्षेत्र के दो स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर दर्जनों महिलाओं को मुक्त कराया गया था।
Contact Us |
|
WEBSITE |
Follow |
|
|
|
|
X/TWITTER |
|
YOUTUBE |
,