बलिया में नया पुल बना सियासी अखाड़ा, मंत्री और जिलाध्यक्ष में टकराव के संकेत, जाने क्या है पूरा मामला….?

उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बलिया के कटहर नाले पर बनाए गए नए पुल के बिना उद्घाटन शुरू हो जाने से नाराज़ हो गए। बुधवार देर रात मंत्री सिंह खुद मौके पर पहुंचे और लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता (XEN) केसरी प्रकाश को बीच सड़क पर जमकर फटकार लगाई।
दरअसल, बलिया शहर में कटहर नाले पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा एक नया पुल बनाया गया है। यह पुल पुराने पुल के ठीक बगल में स्थित है, जो अभी भी मौजूद है। मंत्री दयाशंकर सिंह का आरोप है कि बिना NHAI की क्लीयरेंस और बिना उन्हें अथवा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचित किए, PWD ने नए पुल पर आवागमन शुरू करा दिया।
मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से नाराज़गी जताते हुए कहा,
“अगर इतनी जल्दी थी, तो उद्घाटन मुझसे क्यों नहीं कराया गया? क्या सरकार के मंत्री की कोई भूमिका नहीं रह गई?”
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि संबंधित अधिकारी “ऐसे दरबार में जा रहे हैं जिसकी मैं जांच कराऊंगा”, यह इशारा किसी उच्च राजनीतिक प्रभाव या दबाव की ओर माना जा रहा है।
NHAI और PWD आमने-सामने
इस पूरे मामले में NHAI के ठेकेदार ने स्पष्ट किया है कि पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन विभागीय क्लीयरेंस अब तक नहीं मिली है। इसके बावजूद, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा पुराने पुल को बंद कर नए पुल पर यातायात शुरू करवा दिया गया।
PWD की ओर से दावा किया गया है कि पुराना पुल तकनीकी समस्याओं के कारण असुरक्षित हो गया था। कटहर नाले में जलस्तर बढ़ने और पुराने पुल में ब्लॉकेज होल होने की वजह से यातायात को नए पुल पर शिफ्ट करना जरूरी हो गया।
सत्तारूढ़ दल में मतभेद के संकेत
मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब भाजपा बलिया जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा ने अपने व्यक्तिगत फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए नए पुल को आम जन के लिए खोलने को “जनहित में अत्यंत आवश्यक कदम” बताया।
