“फोन कॉल पर भड़की विधायक: बोलीं थाना प्रभारी शराब पीकर बोल रहा है”, सियासी हलचल तेज, जाने क्या है मामला

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.Follow the India Media News.in channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VbAdNd4EVccGDVUuIi01
जींद। हरियाणा की सियासत में एक बार फिर पुलिस बनाम विधायक का टकराव सुर्खियों में है। बुधवार को कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट और जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के बीच फोन पर ऐसा विवाद हुआ कि पूरे इलाके में चर्चा छिड़ गई।
दरअसल, विधायक विनेश फोगाट अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की शिकायतें सुन रही थीं। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सुनवाई के दौरान गांव करेला के लोगों ने 14 अगस्त से लापता युवक का मामला उठाया। इस पर विधायक ने तुरंत थाना प्रभारी रविंद्र कुमार को फोन मिलाया और मामले की जानकारी मांगी।
लेकिन यहां से शुरू हुआ विवाद—फोन उठाते ही थाना प्रभारी ने पूछा “कौन बोल रही हैं?”। इस पर विनेश फोगाट आग-बबूला हो गईं। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी को बात करने की तमीज़ नहीं है, वह तो नशे में लग रहे हैं। विधायक ने आरोप लगाया कि “लापता युवक के घरवाले रातभर जाग रहे हैं और पुलिस सो रही है।”
वहीं, थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने सफाई दी कि उनके पास पहली बार विधायक का फोन आया था, नंबर सेव नहीं था, इसलिए उन्होंने केवल यह पूछा कि कौन बोल रहे हैं। मगर विधायक का आरोप और जनता के सामने की गई टिप्पणी ने मामले को सियासी रंग दे दिया।
“लोग रोज लापता हो रहे हैं” :- थाना प्रभारी
विधायक का दावा है कि जब उन्होंने युवक की गुमशुदगी पर कार्रवाई पूछी तो थाना प्रभारी ने बेहद लापरवाह अंदाज़ में जवाब दिया – “लोग रोज लापता हो रहे हैं, हम क्या करें।”
इस पर विनेश भड़क उठीं और उन्होंने दो टूक कहा – “यह तो शराब पीकर बात कर रहा है।”
विवादों से पुराना नाता है थाना प्रभारी का
गौरतलब है कि रविंद्र कुमार का विवादों से पुराना नाता है। करीब दो साल पहले जींद सिविल लाइन थाने में तैनाती के दौरान उनका भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा से भी झगड़ा हो चुका है। अब कांग्रेस विधायक के साथ भिड़ंत ने पुलिस की कार्यशैली और राजनीतिक हस्तक्षेप की बहस को फिर हवा दे दी है।
घटना क्रम के बाद सियासी मायने
राजनीतिक गलियारों में इस पूरे घटनाक्रम को कांग्रेस बनाम खट्टर सरकार की पुलिस टकराव की कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि “सरकार के संरक्षण में पुलिस बेलगाम हो चुकी है।” वहीं, भाजपा खेमे में यह चर्चा है कि विधायक खुद राजनीतिक नफा पाने के लिए इस तरह की बयानबाज़ी कर रही हैं।
WEBSITE
https://www.indiamedianews.in/
FACEBOOK
https://www.facebook.com/share/1CiFq229dg/
INSTAGRAM
https://www.instagram.com/indiamedianews?igsh=dHd1aXRnYmJpNTN0
X/TWITTER
https://x.com/Indiamedia94?t=DlW6iBYJ6roJTxHCwq_IiA&s=09
YOUTUBE
https://youtube.com/@indiamedianews?si=cmNne84NDlgdIeep