चंदौली में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ जवान का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार, गमगीन माहौल में उमड़ा जनसैलाब

Spread the love

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल नीचे को  दिये गये लिंक को टैप/क्लिक करके जुड़ सकते हैं-Follow On Whatsapp

लालगंज (बलिया)। चंदौली में ड्यूटी के दौरान ब्रेन हैमरेज से शहीद हुए सीआरपीएफ जवान जवाहर लाल गुप्ता (50 वर्ष) का मंगलवार को पैतृक गांव भूवालछपरा (थाना दोकटी क्षेत्र) में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी, बेटे-बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल था।

शहीद के अंतिम दर्शन के लिए गांव ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों से भी हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। सतीघाट भूसौला पर सीआरपीएफ जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद को सलामी दी। इसके बाद बड़े बेटे अमित गुप्ता ने उन्हें मुखाग्नि दी।

10 दिन चला इलाज, नहीं बच सके

भुवालछपरा निवासी जवाहर लाल गुप्ता चंदौली जनपद में सीआरपीएफ में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान अचानक ब्रेन हैमरेज हो गया। करीब दस दिन तक इलाज चला, लेकिन सोमवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया।

परिवार को मिला सहारा

शहीद अपने पीछे पत्नी शारदा देवी और चार संतानें छोड़ गए हैं—अमित गुप्ता (21), स्नेहा (18), आशीष (16) और यूशी (14)। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शव यात्रा और अंतिम संस्कार के लिए परिवार को तत्काल 75 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। नियमों के अनुसार परिजनों को अन्य सभी सुविधाएं और लाभ भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

शव यात्रा में हुआ विवाद

शव गांव पहुंचने से पहले सूर्यभानपुर गांव में कुछ लोगों ने रास्ते में जेसीबी से गड्ढा खोदकर रुकावट डालने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ अधिकारियों और ग्रामीणों ने सूझबूझ से स्थिति को शांत करा दिया।

Contact Us

WEBSITE

Follow

FACEBOOK

Follow

INSTAGRAM

Follow

X/TWITTER

Follow

YOUTUBE

Follow

,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *