20 लाख के आईटीसी घोटाले का खुलासा, बलिया में गोदाम सील

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल नीचे को दिये गये लिंक को टैप/क्लिक करके जुड़ सकते हैं-Follow On Whatsapp
बलिया। विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) आजमगढ़ की टीम ने बुधवार को गुदरी बाजार स्थित व्याहुत ट्रेडर्स की दुकान पर छापेमारी की।
यह कार्रवाई ज्वाइंट कमिश्नर निलेश सिंह के निर्देश पर की गई। जांच में जीएसटी आईटीसी मिसमैच में करीब 20 लाख रुपये का अंतर सामने आया।
दुकान पर माल न मिलने पर प्रोपराइटर दशरथ कुमार के पुत्र अमन कुमार ने टीम को जानकारी दी कि मॉल महावीर घाट स्थित गोदाम में है। जब टीम गोदाम पर पहुंची तो वह बंद मिला।
मौके पर मौजूद व्यक्ति के पास गोदाम की चाबी नहीं थी। अमन ने टीम को बताया कि उसके पिता बाहर गए हुए हैं और देर से लौटेंगे। टीम ने चार से पांच घंटे तक इंतजार किया, लेकिन प्रोपराइटर के नहीं पहुंचने पर गोदाम को सील कर दिया गया।
छापेमारी टीम में आजमगढ़ से डिप्टी कमिश्नर उपयुक्त मैनेजर चौरसिया, सहायक आयुक्त निधि श्रीवास्तव, बलिया से एसी अनिल कुमार यादव और राज्य कर अधिकारी अवधेश कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।
Contact Us |
|
WEBSITE |
Follow |
|
|
|
|
X/TWITTER |
|
YOUTUBE |
,