बीएसएफ कैडर समीक्षा को सरकार की मंजूरी, 23,710 कर्मियों को मिलेगा प्रमोशन

Spread the love

नई दिल्ली। भारत सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में पहली बार ग्रुप बी और सी के कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक की कैडर समीक्षा को मंजूरी दे दी है। इसके कार्यान्वयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस फैसले से कुल 23,710 जवानों और अधिकारियों को तत्काल पदोन्नति का लाभ मिलेगा।

बीएसएफ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, समीक्षा के पहले चरण में ही 8116 पदोन्नति आदेश जारी कर दिये गये हैं। बल का कहना है कि यह कदम न केवल पेशेवर विकास के लिए अहम है, बल्कि इससे जवानों का मनोबल भी बढ़ेगा।

गौरतलब है कि बीएसएफ जवानों ने हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस दौरान जवानों ने सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पाकिस्तान की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बीएसएफ की वीरता की सराहना की थी।

जम्मू दौरे के दौरान अमित शाह ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर में जब पाकिस्तान ने नागरिक इलाकों को निशाना बनाया, तो बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर ने अकेले ही 118 से ज्यादा पाकिस्तानी पोस्ट तबाह कर दीं और उनकी निगरानी प्रणाली को ध्वस्त कर दिया। शाह ने कहा था कि इस प्रणाली को दुबारा खड़ा करने में पाकिस्तान को चार-पांच साल लग जाएंगे।

सरकार की इस कैडर समीक्षा से अब कांस्टेबल से इंस्पेक्टर स्तर तक प्रमोशन के अवसर बढ़ेंगे और लंबे समय से चली आ रही पदोन्नति संबंधी स्थिरता को तोड़ने में मदद मिलेगी। इससे बल कर्मियों का समग्र मनोबल और पेशेवर दक्षता और अधिक मजबूत होने की उम्मीद है।

One thought on “बीएसएफ कैडर समीक्षा को सरकार की मंजूरी, 23,710 कर्मियों को मिलेगा प्रमोशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *