पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल का सीधा हमला – बलिया के अधिकारी बाढ़ राहत में कर रहे घोर लापरवाही, पीड़ित गांव भूखे-प्यासे तड़प रहे

Spread the love

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.Follow the India Media News.in channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VbAdNd4EVccGDVUuIi01

बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री न मिलने पर राजनीति गरमा गई है। पूर्व राज्य मंत्री और भाजपा नेता आनंद स्वरूप शुक्ल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक अफसरों पर सीधा निशाना साधा है।

शुक्ल ने कहा कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता के कारण बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री नहीं मिल रही। उन्होंने आरोप लगाया कि अफसर फाइलों में योजनाएँ दिखाकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि ग्रामीण खुले आसमान के नीचे भूखे-प्यासे जीने को मजबूर हैं।

“बाढ़ में फंसी जनता रो रही, अफसर कुर्सी पर सो रहे”

पूर्व मंत्री ने अपने पत्र में साफ लिखा है कि ग्राम पंचायत हल्दी के भदौरिया टोला, हंसनगर, ग्राम पंचायत रेपुरा, सुजानीपुर, ओझवलिया, पाण्डेयपुर और जनाड़ी जैसे गांवों में अब तक बाढ़ राहत सामग्री नहीं पहुंची है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि – “सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन अफसर अपनी जेबें भरने और खानापूर्ति करने में जुटे हैं।”

पूर्व मंत्री का आरोप

जिलाधिकारी को जिम्मेदार ठहराया

शुक्ल ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र की एक प्रति जिलाधिकारी बलिया को भी भेजते हुए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि डीएम और अधीनस्थ अफसर अगर चाहें तो राहत सामग्री 24 घंटे में प्रभावित गांवों तक पहुंच सकती है, लेकिन जानबूझकर टालमटोल और लापरवाही की जा रही है।

ग्रामीणों में आक्रोश

पूर्व मंत्री ने चेतावनी दी है कि अगर बाढ़ पीड़ितों तक राहत तुरंत नहीं पहुंचाई गई तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट सकता है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में लोग अफसरशाही से परेशान हैं और अब उनका धैर्य जवाब दे रहा है।

“अफसरों ने सरकार की छवि खराब की”

शुक्ल ने प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अधिकारियों की लापरवाही ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को भी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि – “सरकार जनता की मदद करना चाहती है, लेकिन अधिकारी जमीन पर काम करने की जगह आराम से एसी कमरों में बैठकर फाइलों पर लीपापोती कर रहे हैं।”

राजनीतिक हलचल तेज

पूर्व मंत्री का यह पत्र भाजपा के भीतर से ही अधिकारियों पर बड़ा हमला माना जा रहा है। विपक्ष पहले से ही सरकार को घेर रहा था, अब खुद सत्तारूढ़ दल का बड़ा चेहरा अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है। इससे बलिया की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

“जनता भूखी, अफसर लापरवाह”

गांवों में बाढ़ का पानी घरों और खेतों में भरा है, लोग खाने-पीने और दवा जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। ऐसे में अधिकारियों की बेरुखी जनता के लिए जानलेवा साबित हो रही है। शुक्ल ने मुख्यमंत्री से कड़ा कदम उठाने और जिम्मेदार अफसरों को कठघरे में खड़ा करने की मांग की है।

WEBSITE
https://www.indiamedianews.in/

FACEBOOK
https://www.facebook.com/share/1CiFq229dg/

INSTAGRAM
https://www.instagram.com/indiamedianews?igsh=dHd1aXRnYmJpNTN0

X/TWITTER
https://x.com/Indiamedia94?t=DlW6iBYJ6roJTxHCwq_IiA&s=09

YOUTUBE
https://youtube.com/@indiamedianews?si=cmNne84NDlgdIeep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *