CTET 2025 अधिसूचना: जल्द जारी होगी नोटिफिकेशन, जानें परीक्षा पैटर्न, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2025 की अधिसूचना जारी करने वाला है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, जुलाई या अगस्त 2025 में नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर प्रकाशित हो सकता है।
संभावना है कि CTET 2025 की परीक्षा दिसंबर 2025 या जनवरी/फरवरी 2026 में आयोजित की जाएगी। आधिकारिक अधिसूचना में परीक्षा तिथि, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, सिलेबस, और परीक्षा पैटर्न से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध होगी।
पात्रता मानदंड
पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 – प्राथमिक शिक्षक)
12वीं में कम से कम 50% अंक और D.El.Ed (अंतिम वर्ष में अध्ययनरत या उत्तीर्ण), या
12वीं में 45% अंक और NCTE नियमों के अनुसार D.El.Ed कर रहे/उत्तीर्ण, या
B.El.Ed (अंतिम वर्ष में अध्ययनरत/उत्तीर्ण)। पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 – उच्च प्राथमिक शिक्षक) स्नातक में कम से कम 50% अंक और B.Ed (अंतिम वर्ष में अध्ययनरत/उत्तीर्ण), या 12वीं में 50% अंक और 4 वर्षीय B.El.Ed या B.A./B.Sc.Ed (अंतिम वर्ष में अध्ययनरत/उत्तीर्ण)।
आवेदन प्रक्रिया
1. आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
2. “CTET 2025 के लिए आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
3. “नया पंजीकरण” करके आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी भरें।
4. फोटो (4KB–100KB) और हस्ताक्षर (1KB–25KB) अपलोड करें।
5. आवेदन शुल्क ऑनलाइन (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) या ई-चालान से भुगतान करें।
6. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट निकालें।