गड्ढा मुक्त सड़क का दावा फेल, बलिया में सड़क का ‘जन्मदिन’ मना कर युवाओं ने किया प्रशासन को बेनकाब

Spread the love

बलिया। एक तरफ योगी सरकार प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के दावे कर रही है, वहीं बलिया शहर की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र की काजीपुरा से मिड्ढी चौराहा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर महज़ एक साल में ही बदहाल हो गई है। जगह-जगह गड्ढे, बरसात में कीचड़ और हादसों का खतरा इस मार्ग पर रोज़ का मंजर बन गया है।

लापरवाही से क्षुब्ध मोहल्ले वासियों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाते हुए सड़क का जन्मदिन मना डाला। छात्र नेता व सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक ‘रानू’ के नेतृत्व में युवाओं ने बाकायदा चुने से गड्ढों को चिन्हित कर फूलों से सजाया, फिर मंत्रोच्चार के बीच केक काटकर प्रशासन की ‘जनता दरबार’ वाली पोल खोल दी।

रानू पाठक ने कहा कि— “सड़क की हालत खुद उसकी बदहाली बयान कर रही है। बरसात में हालात और भी खराब हो जाते हैं, आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है। अगर जल्द मरम्मत नहीं हुई तो मोहल्लेवासी बृहद आंदोलन करने को मजबूर होंगे।”

इस अनोखे विरोध में इमरान खान, हबीद अंसारी, गौरी, पंकज पाण्डेय, संतोष वर्मा, मोहित गुप्ता, विशाल सोनी, अंकित पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, भीम यादव, रोशन वर्मा, यशराज पाठक, नारायण जायसवाल, रणजीत चौहान, शिवम जायसवाल, गोलू कुमार समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *