BSF requirement 2025 :- 10वी और 12वी के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 25 हजार से 81 हजार तक मिलेगा वेतन, जल्द करे आवेदन

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.Follow the India Media News.in channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VbAdNd4EVccGDVUuIi01
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने नॉन-गैजेटेड एवं नॉन-मिनिस्ट्रियल ग्रुप C कैटेगरी के तहत हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मेकेनिक) के 1121 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह पद फिलहाल अस्थायी हैं, लेकिन भविष्य में स्थायी हो सकते हैं।
कुल पद
हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर – RO): 910
हेड कांस्टेबल (रेडियो मेकेनिक – RM): 211
जाने क्या है शैक्षणिक योग्यता
👉 हेड कांस्टेबल (RO)
12वीं (Physics, Chemistry, Maths) न्यूनतम 60% अंकों के साथ,
या
10वीं पास + दो वर्षीय ITI (Radio, TV, Electronics, COPA, Data Entry Operator आदि)।
👉 हेड कांस्टेबल (RM)
12वीं (Physics, Chemistry, Maths) प्रथम श्रेणी में पास,
या
10वीं पास + ITI (Radio, TV, Electronics, COPA, Electrician, Fitter, Computer Hardware, Data Entry Operator, Mechatronics आदि)।
जाने क्या रहेगा आयु सीमा
न्यूनतम: 18 वर्ष, अधिकतम: 25 वर्ष, आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार आयु में छूट।
ये मिलेगा वेतनमान
₹25,500 – ₹81,100 प्रति माह
भत्ते नियमानुसार अतिरिक्त मिलेंगे।
ये है चयन की प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इन चरणों पर होगा:
1. फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
2. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
3. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
5. डिक्टेशन और पैराग्राफ रीडिंग टेस्ट
6. मेडिकल एग्जामिनेशन
ऐसे करे आवेदन प्रक्रिया
आवेदन की शुरुआत: 24 अगस्त 2025
अंतिम तिथि: 23 सितंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
आवेदन शुल्क: ₹100 + ₹59 CSC चार्ज
SC/ST, महिला, एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों को केवल ₹59 CSC चार्ज देना होगा।
👉 ऑनलाइन आवेदन करें: BSF Recruitment Portal
WEBSITE
https://www.indiamedianews.in/
FACEBOOK
https://www.facebook.com/share/1CiFq229dg/
INSTAGRAM
https://www.instagram.com/indiamedianews?igsh=dHd1aXRnYmJpNTN0
X/TWITTER
https://x.com/Indiamedia94?t=DlW6iBYJ6roJTxHCwq_IiA&s=09
YOUTUBE
https://youtube.com/@indiamedianews?si=cmNne84NDlgdIeep