भाजपा विधायिका की बेटी बोलीं – “मैं अकेली 16 साल की लड़की हूँ, मुझे डराकर राजनीति मत करो”

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल नीचे को दिये गये लिंक को टैप/क्लिक करके जुड़ सकते हैं-Follow On Whatsapp
लखनऊ। भाजपा विधायक केतकी सिंह की बेटी विभावरी सिंह ने सपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। बुधवार को सपा महिला कार्यकर्ताओं ने लखनऊ स्थित विधायक आवास का घेराव किया था। यह प्रदर्शन केतकी सिंह द्वारा अखिलेश यादव पर की गई टिप्पणी के विरोध में हुआ।
विभावरी ने कहा कि वे सिर्फ 16 साल की किशोरी हैं और अक्सर घर पर अकेली रहती हैं। ऐसे में उनके घर के बाहर भारी भीड़ जमा होना और नारेबाज़ी करना बिल्कुल गलत है।
“मुझे डराकर राजनीति मत करो”
विभावरी ने कहा, “इन लोगों को लगता है कि एक 16 साल की लड़की को डरा कर राजनीति कर लेंगे। यही इन लोगों को सिखाया गया है। लेकिन सच यह है कि मैं डरने वाली नहीं हूँ।”
मां के समर्थन में बोलीं
उन्होंने प्रदर्शनकारियों को चुनौती देते हुए कहा, “अगर मेरी तरफ उंगली उठाई तो मेरी मां आप लोगों को बीच से फाड़ देंगी।”
विभावरी ने आगे कहा कि विरोध जताना है तो बलिया जाकर करें, क्योंकि उनकी मां वहीं की विधायक हैं।
“ना मैं डरूंगी, ना मां डरेंगी”
अंत में विभावरी ने दो टूक कहा— “मैं 16 साल की लड़की हूँ, घर पर अकेली रहती हूँ। मुझे डराना किसी भी राजनीति का हिस्सा नहीं हो सकता। चाहे जितना भी हंगामा हो जाए, न मैं डरूंगी और न ही मेरी मां डरेंगी।”
Contact Us |
|
WEBSITE |
Follow |
|
|
|
|
X/TWITTER |
|
YOUTUBE |
,