केबीसी में चमका बलिया का सितारा: अमिताभ के सामने बैठकर रचा इतिहास

Spread the love

Ballia News :- चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर जिले का नाम रोशन करते हुए छपरा निवासी अजय कुमार पाण्डेय के पुत्र और भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी आशुतोष कुमार पाण्डेय ने इतिहास रच दिया। वर्तमान में आगरा में डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स के पद पर तैनात आशुतोष ने अमिताभ बच्चन के सामने बैठने के अनुभव को अपने जीवन का “अविस्मरणीय क्षण” बताया। लगभग 40 मिनट के इस विशेष एपिसोड में बलिया का नाम कई बार गूंजा।

कार्यक्रम के दौरान अमिताभ बच्चन ने भी अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के जमाने में बलिया आने की स्मृतियाँ साझा कीं और इस जिले से अपने आत्मीय लगाव का ज़िक्र किया। सबसे खास पल वह रहा, जब आशुतोष ने केबीसी के मंच से हरिवंश राय बच्चन की कविता “बीत गई सो बात गई” सुनाई, जिसे सुनते हुए अमिताभ बच्चन भी उनके साथ पंक्तियाँ दोहराते नज़र आए। मंच पर आशुतोष के साथ उनकी माताजी आशा पाण्डेय और पत्नी अर्पिता दूबे भी मौजूद रहीं।

गौरतलब है कि आशुतोष पाण्डेय ने 2017 और 2019 में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर पहले ही बलिया को राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है। इससे पूर्व वह AIIMS, IIT, BITS पिलानी और AIPMT जैसी प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुके हैं।

केबीसी में चयन प्रक्रिया के बारे में आशुतोष ने बताया कि तीन माह पहले दिल्ली में उन्होंने एक सामान्य प्रतिभागी के रूप में ऑडिशन दिया था। पंद्रह दिन पहले अगले चरण के लिए चयन की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट और क्विक फाइव में जीत हासिल कर हॉट सीट पर जगह बनाई।

आशुतोष ने घोषणा की कि जीती हुई राशि से वे पाँच मेधावी और जरूरतमंद छात्रों की शिक्षा में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा— “मैंने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है, वह शिक्षा की बदौलत है। यह योगदान उसी दिशा में मेरा छोटा-सा प्रयास है।”

गृह जनपद में हुआ भव्य स्वागत

बलिया लौटने पर शहर के जापलिनगंज स्थित राजवैद्य भाखर निवास पर छात्र नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक ‘रानू’ के नेतृत्व में आशुतोष पाण्डेय का जोरदार स्वागत किया गया। रानू पाठक ने कहा कि केबीसी जैसे बड़े मंच पर अपने गृह जनपद का नाम गर्व से लेना पूरे बलिया के लिए सम्मान की बात है।

इस अवसर पर इनकम टैक्स अधिकारी अनमोल पाठक, ऋषि विवेक, राजू वर्मा, दयाशंकर राय, मोहित गुप्ता, अंकित पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय, यशराज पाठक, भीम यादव, अंकित वर्मा, उमंग गोयल, शिवम् जायसवाल, अमन वर्मा, विशाल सोनी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *