“तुम्हारा बाप भी नहीं करा पाएगा” – कुलपति की कथित टिप्पणी से भड़के छात्र

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल नीचे को दिये गये लिंक को टैप/क्लिक करके जुड़ सकते हैं- Follow On Whatsapp
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के खिलाफ सोमवार को छात्रों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।
बड़ी संख्या में पहुंचे आक्रोशित छात्रों ने डीएम को पत्रक सौंपकर कुलपति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि 26 अगस्त को छात्र हितों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में शांतिपूर्ण धरना दिया जा रहा था।
इस दौरान जब छात्र अपनी समस्याएं लेकर कुलपति से मिलने पहुंचे तो उन्होंने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कहा –
“तुम्हारा बाप भी यह काम नहीं करा पाएगा।” कुलपति की इस टिप्पणी से छात्रों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
छात्रों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में नियमित कक्षाओं का संचालन, गर्ल्स कॉमन रूम की अलग व्यवस्था, पुस्तकालय में पुस्तकों की सुदृढ़ व्यवस्था, प्रयोगशालाओं में उचित
संसाधन उपलब्ध कराना तथा सभी संबद्ध अनुदानित महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराना शामिल है।
छात्रों का कहना है कि ये सभी मांगें छात्रहित से जुड़ी हुई हैं, जिन्हें गंभीरता और सम्मान के साथ सुना जाना चाहिए था।
छात्रों ने आरोप लगाया कि कुलपति द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा न केवल असंवेदनशील है बल्कि विश्वविद्यालय के सर्वोच्च पद पर आसीन व्यक्ति को शोभा नहीं देती।
छात्रों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि कुलपति के बयान की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो।
छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो वे एकजुट होकर व्यापक आंदोलन शुरू करेंगे,
जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन की होगी।
Contact Us |
|
WEBSITE |
Follow |
|
|
|
|
X/TWITTER |
|
YOUTUBE |