बलिया सीएमओ दफ़्तर में आरोप-प्रत्यारोप, फर्जी स्टाफ नर्स भर्ती रैकेट का मामला गरमाया

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.Follow the India Media News.in channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VbAdNd4EVccGDVUuIi01
बलिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय बलिया में आंतरिक विवाद खुलकर सामने आ गया है। वरिष्ठ सहायक मारकंडेय पांडेय ने सीएमओ कार्यालय को लिखे पत्र में जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. अभिषेक मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मारकंडेय पांडेय ने आरोप लगाया है कि डॉ. मिश्रा द्वारा पूर्व में कई बार उनसे जबरन स्पष्टीकरण टाइप कराया गया और अब बदले की भावना से उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि “मिश्रा जी” कहकर संबोधित करना जातिसूचक शब्द की श्रेणी में नहीं आता है।
पत्र में दावा किया गया है कि—
डॉ. अभिषेक मिश्रा ने 37 स्टाफ नर्सों में से 22 की नियुक्ति मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड कर दी, जबकि शेष 15 नर्सों की नियुक्ति संदिग्ध है।
इन 15 नर्सों की नियुक्ति को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जो प्रथम दृष्टया फर्जी प्रतीत होती है।
इस कथित फर्जी नियुक्ति रैकेट में शामिल लोगों को बचाने की कोशिश हो रही है और इसी कारण उनसे बार-बार स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।
मारकंडेय पांडेय ने यह भी कहा कि पूर्व सीएमओ डॉ. विजयपति द्विवेदी ने उनके “आउट ऑफ टर्न प्रमोशन” की संस्तुति तक की थी, लेकिन अब उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है।
वरिष्ठ सहायक ने अपने पत्र की प्रतिलिपि प्रमुख सचिव, निदेशक (प्रशासन), जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बलिया को भी भेजी है।
इस पूरे मामले ने बलिया के स्वास्थ्य महकमे में खलबली मचा दी है।
इस संबंध में सीएमओ डॉ संजीत वर्मन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं।
WEBSITE
https://www.indiamedianews.in/
FACEBOOK
https://www.facebook.com/share/1CiFq229dg/
INSTAGRAM
https://www.instagram.com/indiamedianews?igsh=dHd1aXRnYmJpNTN0
X/TWITTER
https://x.com/Indiamedia94?t=DlW6iBYJ6roJTxHCwq_IiA&s=09
YOUTUBE
https://youtube.com/@indiamedianews?si=cmNne84NDlgdIeep