B.S.F requirement 2025 :- बीएसएफ में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के 3,588 पदों पर भर्ती, 23 अगस्त तक करें आवेदन

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के कुल 3,588 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें 3,406 पद पुरुष उम्मीदवारों और 182 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर 23 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जाने क्या है आयु सीमा
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष, अधिकतम आयु: 25 वर्ष होगा, वही आरक्षण के तहत छूट एससी/एसटी: को 5 वर्ष व ओबीसी: 3 वर्ष मिलेगा.
जाने क्या लगेगा परीक्षा शुल्क
सामान्य और ओबीसी: ₹100
एससी/एसटी और महिला उम्मीदवार: शुल्क से छूट

शैक्षणिक योग्यता व वेतनमान
मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण
संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) कोर्स
वेतनमान
₹21,700 – ₹69,100 प्रतिमाह
जाने क्या है चयन की प्रक्रिया
1. पहला चरण – शारीरिक मानक परीक्षण (PST) व शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
2. दूसरा चरण – लिखित परीक्षा
3. तीसरा चरण – दस्तावेज़ सत्यापन
जाने क्या होगा परीक्षा का समय
लिखित परीक्षा में 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें सामान्य जागरूकता, गणित, अंग्रेजी और हिंदी विषय शामिल होंगे। परीक्षा अवधि 2 घंटे होगी और प्रश्न कक्षा 10वीं स्तर के होंगे।