बक्सर-पटना-बलिया आवागमन होगा और आसान, जनेश्वर मिश्र सेतु से जुड़ेगा नया मार्ग ,बिहार-बलिया के बीच मजबूत होगा संपर्क

Spread the love

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल नीचे को  दिये गये लिंक को टैप/क्लिक करके जुड़ सकते हैं-Follow On Whatsapp

बक्सर। जिले के ब्यासी स्थित जनेश्वर मिश्र सेतु से अब सीधे पटना और बक्सर आवागमन का रास्ता आसान हो जाएगा।

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने एनएच-84 (बक्सर) से एनएच-19 (बलिया) तक नई सड़क निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

निगम ने इसके लिए निविदा प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। परियोजना को 36 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Beyasi_pull
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

नई सड़क निर्माण के बाद पटना, बक्सर और बलिया के बीच आवागमन और भी सुविधाजनक, तेज तथा सुरक्षित होगा।

सड़क के साथ क्लोवरलीफ इंटरचेंज की भी सुविधा विकसित की जाएगी, जिससे यातायात प्रबंधन बेहतर हो सकेगा।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस प्रस्ताव को बिहार सरकार और केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा था। उन्होंने बताया था कि उत्तर प्रदेश के ब्यासी में बक्सर को बलिया से जोड़ने वाला जनेश्वर मिश्र पुल का संपर्क पथ राष्ट्रीय राजमार्ग-84 से जोड़ा जाएगा।

एनएच-84 पर बक्सर-पटना फोरलेन मार्ग पहले से तैयार है और यह कुंवर सिंह पुल के रास्ते लखनऊ-गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ता है।

नए मार्ग से बलिया के दियारा क्षेत्र सीधे जुड़ जाएंगे। इससे छपरा व उत्तर बिहार की ओर जाना भी सुगम होगा। साथ ही,

बिहार और बलिया के बीच सब्जी, दूध और अन्य व्यापारिक वस्तुओं के आवागमन में आसानी होगी।

Contact Us

WEBSITE

Follow

FACEBOOK

Follow

INSTAGRAM

Follow

X/TWITTER

Follow

YOUTUBE

Follow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *