“जनता समय पर देगी करारा जवाब”, बांसडीह में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी का बीजेपी पर हमला

Spread the love

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल नीचे को  दिये गये लिंक को टैप/क्लिक करके जुड़ सकते हैं-Follow On Whatsapp

बलिया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने बांसडीह में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा और मौजूदा राजनीति पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में भाषा का स्तर जिस तरह गिरा है, वह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। “भाजपा नेताओं को अगर अपशब्दों की राजनीति करनी है तो करें, लेकिन सपा संयम और शालीनता के रास्ते पर ही चलेगी। जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर ऐसे लोगों को करारा जवाब देगी।”

“भाषा की मर्यादा खो चुकी है राजनीति”

रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि आज सोशल मीडिया से लेकर सार्वजनिक मंचों तक अपमानजनक और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग हो रहा है। “यह लोकतंत्र और समाज दोनों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। पद पाना आसान है, लेकिन उसकी गरिमा संभालना कहीं ज्यादा मुश्किल है। आज राजनीति का जो पतन हुआ है, वैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा।”

“सपा कार्यकर्ता संयम न खोएं”

सपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के उकसावे और अपशब्दों का जवाब सपा कभी उसी भाषा में नहीं देगी। “हमारी पहचान मुद्दों की राजनीति और शालीनता है। समाजवादी कार्यकर्ता अगर गाली-गलौज की भाषा अपनाएंगे तो हमारी विरासत ही मिट जाएगी।”

प्रशासन को भी दी नसीहत

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने अधिकारियों को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि “सत्ता आती-जाती रहती है, लेकिन प्रशासन को किसी दबाव में आकर काम नहीं करना चाहिए। जनता की सेवा निष्पक्ष होकर करना ही असली जिम्मेदारी है।”

“जनता सच्चाई की जीत तय करेगी”

रामगोविन्द चौधरी ने भरोसा जताया कि जनता लोकतांत्रिक ढंग से ही जवाब देगी। “झूठ और फरेब की राजनीति ज्यादा दिनों तक नहीं चलती। सच्चाई की राह कठिन जरूर होती है, लेकिन जीत हमेशा सत्य की ही होती है।”

Contact Us

WEBSITE

Follow

FACEBOOK

Follow

INSTAGRAM

Follow

X/TWITTER

Follow

YOUTUBE

Follow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *