जिला चिकित्सालय बलिया में डॉक्टरों पर मरीजों पर शोषण का आरोप, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष ने की जाँच की मांग

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.Follow the India Media News.in channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VbAdNd4EVccGDVUuIi01
जिला चिकित्सालय बलिया में डॉक्टरों पर बाहरी दवा, जाँच और इंजेक्शन लिखकर मरीजों का शोषण करने के आरोप लगे हैं। इस सम्बन्ध में अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष पंकज पटेल ने जिला चिकित्साधिकारी (सीएमएस) को प्रार्थना-पत्र सौंपकर जाँच और कठोर कार्यवाही की माँग की है।
पंकज पटेल ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में डॉक्टर जानबूझकर अस्पताल में उपलब्ध दवाओं और जाँच की सुविधा देने के बजाय मरीजों को महँगी बाहरी दवा और जाँच लिखते हैं। इससे गरीब और मध्यमवर्गीय मरीजों पर आर्थिक बोझ पड़ता है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गंभीर मरीजों को वाराणसी बीएचयू या लखनऊ के बड़े अस्पतालों में रेफर करने के बजाय मऊ स्थित त्रिमूर्ति हॉस्पिटल भेजा जाता है। उनका दावा है कि इस रेफर के पीछे कमीशनखोरी चल रही है और प्रति एम्बुलेंस लगभग पाँच हजार रुपये तक का कमीशन लिया जाता है।
जिलाध्यक्ष ने डॉक्टरों डॉ. समीर (इमरजेंसी), डॉ. नीरज पासवान (इमरजेंसी), डॉ. मनोज कुमार महतो (ट्रॉमा सेंटर) और डॉ. अखिलानन्द पाण्डेय (ट्रॉमा सेंटर) पर मरीजों से दुर्व्यवहार और धमकी देने तक के आरोप लगाए हैं।
उन्होंने बताया कि शोषण का शिकार कई आम नागरिक भी हुए हैं, जिनमें स्वामीनाथ साहनी, शम्भूनाथ पटेल (विधानसभा अध्यक्ष सदर), विजेन्द्र (विधानसभा अध्यक्ष फेफना), राकेश पासवान (जिला उपाध्यक्ष), राजेश पटेल (जिला उपाध्यक्ष), मिथिलेश पटेल (बांसडीह विधानसभा अध्यक्ष), महेश चौधरी, बब्बलू मनियारी (जसांव), अर्जुन वर्मा (नसीराबाद) आदि शामिल हैं।
पंकज पटेल ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जाँच कर जिम्मेदार डॉक्टरों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए ताकि मरीजों को उचित और नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिल सके।
उन्होंने इस प्रार्थना-पत्र की प्रतिलिपि अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल तथा उप्र के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को भी भेजी है।
WEBSITE
https://www.indiamedianews.in/
FACEBOOK
https://www.facebook.com/share/1CiFq229dg/
INSTAGRAM
https://www.instagram.com/indiamedianews?igsh=dHd1aXRnYmJpNTN0
X/TWITTER
https://x.com/Indiamedia94?t=DlW6iBYJ6roJTxHCwq_IiA&s=09
YOUTUBE
https://youtube.com/@indiamedianews?si=cmNne84NDlgdIeep