गाजीपुर में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ, परंपराओं के पुनः प्रतिष्ठापन पर विद्वानों ने रखे विचार

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.Follow the India Media News.in channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VbAdNd4EVccGDVUuIi01
गाजीपुर। लंका मैदान में रविवार को “परंपराओं का पुनः प्रतिष्ठापन : भारत एवं विदेशों में आदिवासी और भोजपुरी संस्कृति के परिप्रेक्ष्य” विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का भव्य आगाज़ हुआ। सेमिनार में देश-विदेश से आए विद्वानों ने भारतीय परंपरा, संस्कृति संरक्षण और पुनर्स्थापना पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. जयशंकर सिंह ने किया। उद्घाटन सत्र में मॉरीशस की डॉ. सरिता बुद्ध, तुर्की की प्रो. स्मिता जैसल, अमेरिका के डॉ. माइकल बोलोन और लीबिया के प्रो. अनिल प्रसाद का सारस्वत सम्मान कर अभिनंदन किया गया। जीवनोदय शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. रामनारायण तिवारी और सचिव डॉ. जितेंद्र नाथ राय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
परंपरा और संस्कृति पर विमर्श
प्रो. पुष्कर मिश्रा ने भारतीय परंपरा को निरंतर प्रवाहमान बताते हुए उसकी गहराई पर प्रकाश डाला। प्रो. अनिल प्रसाद ने कहा कि मनुष्य ही परंपराओं का वाहक है और वही समय-समय पर उनमें बदलाव करता है। प्रो. पी.के. मिश्रा और हिमांशु उपाध्याय ने परंपराओं की रक्षा एवं पुनर्स्थापना पर जोर दिया।
साहित्यकार नीरजा माधव ने भोजपुरी समाज की महिलाओं के संस्कारों के माध्यम से संस्कृति संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।
पुस्तक विमोचन और सम्मान
इस अवसर पर डॉ. नर नारायण राय की पुस्तक ‘शासन से स्वशासन तक मेयर’ का विमोचन किया गया। विभिन्न प्राध्यापकों, शोधार्थियों, साहित्यकारों और लोक कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। असितांग कुमार सिंह को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड से नवाजा गया।
द्वितीय सत्र व सांस्कृतिक संध्या
द्वितीय सत्र में प्रो. आशीष त्रिपाठी, डॉ. सुनील कुमार पाठक, प्रो. विश्वनाथ मिश्र, प्रो. प्रभाकर सिंह और डॉ. संतन कुमार राम ने विचार व्यक्त किए। इस सत्र की अध्यक्षता प्रो. रमाकांत सिंह ने की और संचालन डॉ. निरंजन कुमार यादव ने किया।
पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या में कवि सम्मेलन और लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पवन बाबू के नेतृत्व में आयोजित हुईं, जिसने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
WEBSITE
https://www.indiamedianews.in/
FACEBOOK
https://www.facebook.com/share/1CiFq229dg/
INSTAGRAM
https://www.instagram.com/indiamedianews?igsh=dHd1aXRnYmJpNTN0
X/TWITTER
https://x.com/Indiamedia94?t=DlW6iBYJ6roJTxHCwq_IiA&s=09
YOUTUBE
https://youtube.com/@indiamedianews?si=cmNne84NDlgdIeep