“भाजपा की साजिश, सपा को जेल – अखिलेश का बमबारी बयान”, पढ़े क्या कुछ कहा अखिलेश यादव ने….?

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.Follow the India Media News.in channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VbAdNd4EVccGDVUuIi01
लखनऊ की सियासत रविवार को तब गरमा गई जब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा और योगी सरकार पर सीधा हमला बोल दिया। पत्रकारों के एक सवाल पर अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि “योगी आदित्यनाथ को पहले से पता था कि ऐसा कानून आने वाला है, इसलिए मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही उन्होंने अपने ऊपर लगे सारे मुकदमे खुद ही वापस ले लिए।”
दरअसल, भाजपा एक नया विधेयक लाने जा रही है जिसके तहत अगर कोई मुख्यमंत्री 30 दिन से ज्यादा जेल में रहता है तो उसे पद छोड़ना पड़ेगा। इसी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने भाजपा और योगी सरकार दोनों को कठघरे में खड़ा कर दिया।
अखिलेश बोले, पूजा पाल को भाजपा वाले मरवा देंगे
अखिलेश यहीं नहीं रुके। उन्होंने भाजपा पर पूर्व सपा विधायक पूजा पाल की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप जड़ दिया। अखिलेश बोले – “भाजपा वाले पूजा पाल को मरवा देंगे और जेल हम लोगों को भेज देंगे। इसलिए ये जांच बहुत जरूरी है कि पूजा पाल को खतरा आखिर किससे है। यूपी सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता।”
याद दिला दें कि हाल ही में पूजा पाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर विवादास्पद बयान देकर सियासी हलचल मचा दी थी। उन्होंने कहा था – “अगर मेरी भी हत्या मेरे पति की तरह कर दी जाए तो इसके जिम्मेदार अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी होंगे।”
सपा ने लिखा केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र, जांच की मांग की
इस पूरे प्रकरण पर अखिलेश यादव ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि सपा ने केंद्रीय गृह मंत्री को चिट्ठी लिखी है और पूजा पाल की सुरक्षा को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। अखिलेश का कहना है कि जब तक पूजा पाल समाजवादी पार्टी में थीं, उन्हें कभी किसी जान का खतरा नहीं था, लेकिन अब अचानक सुरक्षा का डर क्यों सताने लगा – यह सवाल गंभीर है।
अखिलेश के बयान से सियासी माहौल और गरमा गया
अखिलेश के इस बयान से यूपी की राजनीति में एक बार फिर गर्मी आ गई है। एक तरफ भाजपा लगातार सपा को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रही है, वहीं अखिलेश ने पलटवार कर भाजपा और योगी सरकार को निशाने पर ले लिया है। अब देखना यह होगा कि पूजा पाल विवाद और नए विधेयक पर आगे किसकी चाल भारी पड़ती है।
WEBSITE
https://www.indiamedianews.in/
FACEBOOK
https://www.facebook.com/share/1CiFq229dg/
INSTAGRAM
https://www.instagram.com/indiamedianews?igsh=dHd1aXRnYmJpNTN0
X/TWITTER
https://x.com/Indiamedia94?t=DlW6iBYJ6roJTxHCwq_IiA&s=09
YOUTUBE
https://youtube.com/@indiamedianews?si=cmNne84NDlgdIeep