बेरोजगारों के लिए खुशखबरी : 12 वी से लेकर ग्रेजुएट युवाओं को मिलेगी नौकरी, जल्द करे आवेदन

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.Follow the India Media News.in channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VbAdNd4EVccGDVUuIi01
लखनऊ। इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, बीटेक, पैरामेडिकल सहित विभिन्न शैक्षिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने वाला है। राजधानी लखनऊ में 26 से 28 अगस्त तक रोजगार महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 50 हजार से अधिक नौकरियां उपलब्ध होंगी।
सेवायोजन विभाग के सहायक निदेशक चंद्रचूड़ दुबे ने बताया कि यह आयोजन गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा। महाकुंभ के दौरान कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया के जरिए देश-विदेश की कंपनियां अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। चयन बायोडाटा और साक्षात्कार के आधार पर होगा। इसमें श्रमिक वर्ग, कुशल और अकुशल कामगार भी शामिल हो सकते हैं।
इस रोजगार महाकुंभ में संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, जापान और जर्मनी जैसे देशों में करीब 15 हजार अंतरराष्ट्रीय अवसर उपलब्ध होंगे। वहीं आईटी, विनिर्माण, सेवा और उभरते उद्योगों में 35 हजार घरेलू नौकरियां दी जाएंगी।
आयोजन में नियोक्ता, उद्योगपति और नौकरी चाहने वाले एक ही मंच पर जुटेंगे। साथ ही एआई प्रशिक्षण शिविर और रोजगार एवं कौशल प्रदर्शनी विशेष आकर्षण होंगे। यहां डिजिटल स्किल्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित नौकरियों की तैयारी पर विशेष फोकस रहेगा। युवाओं को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं। महाकुंभ में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय नहीं देना होगा।
WEBSITE
https://www.indiamedianews.in/
FACEBOOK
https://www.facebook.com/share/1CiFq229dg/
INSTAGRAM
https://www.instagram.com/indiamedianews?igsh=dHd1aXRnYmJpNTN0
X/TWITTER
https://x.com/Indiamedia94?t=DlW6iBYJ6roJTxHCwq_IiA&s=09
YOUTUBE
https://youtube.com/@indiamedianews?si=cmNne84NDlgdIeep