Indian Navy Recruitment 2025: सिविलियन ट्रेड्समैन पदों पर बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.Follow the India Media News.in channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VbAdNd4EVccGDVUuIi01
भारतीय नौसेना (Indian Navy) में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका है। इंडियन नेवी ने सिविलियन ट्रेड्समैन (Civilian Tradesman Skilled) के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और 2 सितंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.gov.in या onlineregistrationportal.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
सहायक – 49 पद, सिविल वर्क्स – 17 पद, इलेक्ट्रिकल – 172 पद, हील इंजन – 121 पद, इंस्ट्रूमेंट – 09 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड जायरो – 50 पद, मशीन – 56 पद, मैकेनिकल सिस्टम – 79 पद, मैकेट्रॉनिक्स – 23 पद, मेटल – 217 पद, मिलराइट – 28 पद, पैटर्न मेकर/माउल्डर, फाउंड्रीमेन – 09 पद, वेपन इलेक्ट्रॉनिक्स – 49 पद, रेफ्रिजरेशन एंड एसी (Ref & AC) – 17 पद, शिप बिल्डिंग – 228 पद है।
योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है।
संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा: 18 से 25 वर्ष (2 सितंबर 2025 तक)।
आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को ₹19,900 से ₹63,200 प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क
सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
चयन प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया निम्न चरणों पर आधारित होगी:
1. लिखित परीक्षा
2. दस्तावेज़ सत्यापन
3. मेडिकल परीक्षा
4. कौशल परीक्षण
परीक्षा पैटर्न (100 अंक)
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग – 30 प्रश्न (30 अंक)
जनरल अवेयरनेस – 20 प्रश्न (20 अंक)
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – 30 प्रश्न (30 अंक)
इंग्लिश लैंग्वेज – 20 प्रश्न (20 अंक)
आवेदन कैसे करें?
1. आधिकारिक वेबसाइट onlineregistrationportal.in पर जाएं।
2. “Recruitment” सेक्शन में Civilian Tradesman Skilled 2025 लिंक पर क्लिक करें।
3. पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉग इन करें।
4. मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज़ (फोटो, सिग्नेचर) अपलोड करें।
5. फॉर्म सब्मिट करें और उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।
WEBSITE
https://www.indiamedianews.in/
FACEBOOK
https://www.facebook.com/share/1CiFq229dg/
INSTAGRAM
https://www.instagram.com/indiamedianews?igsh=dHd1aXRnYmJpNTN0
X/TWITTER
https://x.com/Indiamedia94?t=DlW6iBYJ6roJTxHCwq_IiA&s=09
YOUTUBE
https://youtube.com/@indiamedianews?si=cmNne84NDlgdIeep