भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर ठगी और धमकी का आरोप, कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

Spread the love

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए indiamedianews.in का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.Follow the India Media News.in channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VbAdNd4EVccGDVUuIi01

वाराणसी। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार और सिंगर पवन सिंह एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। वाराणसी की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सेकेंड) अदालत ने सोमवार को पवन सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ कैंट थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। यह आदेश होटल व्यवसायी विशाल सिंह की अर्जी पर सुनवाई के बाद दिया गया। मामले की पैरवी वकील राहुल द्विवेदी, आशीष सिंह और दुष्यंत अवस्थी ने की।

व्यवसायी विशाल सिंह ने आरोप लगाया है कि पवन सिंह, महाराष्ट्र निवासी प्रेमशंकर राय, उनकी पत्नी सीमा राय समेत चार लोगों ने उनसे करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की और रकम मांगने पर हत्या की धमकी दी।

फर्जी एग्रीमेंट का आरोप

अर्जी के अनुसार, वर्ष 2017 में प्रेमशंकर राय और उनकी पत्नी ने खुद को फिल्म निर्माता बताते हुए निवेश के लिए संपर्क किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भोजपुरी फिल्मों में निवेश से मुनाफा होगा और सरकार से सब्सिडी भी वापस मिल जाएगी। इसके बाद विशाल सिंह की मुलाकात पवन सिंह से कराई गई।

व्यवसायी का दावा है कि उसने शुरू में अपनी और अपने भाई की फर्म से 32.60 लाख रुपये निवेश किए। जुलाई 2018 में होटल में हुई बैठक में आरोपियों ने कंपनी के लेटर हेड पर एग्रीमेंट बनाकर विशाल सिंह को फिल्म ‘बॉस’ का निर्माता घोषित किया और 50% मुनाफे का आश्वासन दिया। बाद में उसने करीब 1.25 करोड़ रुपये और निवेश किए।

लेकिन फिल्म पूरी होने के बाद जब लाभ और निवेश की रकम मांगी गई तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी। बाद में जानकारी मिली कि फिल्म बिक चुकी है और करोड़ों का मुनाफा हुआ, पर निवेशक को हिस्सा नहीं दिया गया।

पुलिस कार्रवाई से निराश होकर पहुंचे अदालत

व्यवसायी ने पहले कैंट थाने और फिर पुलिस आयुक्त से शिकायत की, मगर कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने अदालत का रुख किया। अदालत ने तथ्यों को गंभीर मानते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

Dupty cm and pawan singh

हाल ही में मनाया जन्मदिन

1 जनवरी 2025 को पवन सिंह ने लखनऊ में अपना जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर उनके नए गाने ‘आरा के ओठलाली’ की लॉन्चिंग भी हुई थी। कार्यक्रम में यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, सांसद मनोज तिवारी और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे।

11.7 करोड़ की संपत्ति

नामांकन शपथ पत्र के अनुसार, पवन सिंह के पास 11 करोड़ 70 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति है। उनके पास लखनऊ और मुंबई में पांच फ्लैट, आरा और पटना में जमीन, तथा चार महंगी गाड़ियां भी हैं। पवन सिंह पर पहले से ही शारीरिक शोषण समेत सात आपराधिक मामले दर्ज बताए जाते हैं।

WEBSITE
https://www.indiamedianews.in/

FACEBOOK
https://www.facebook.com/share/1CiFq229dg/

INSTAGRAM
https://www.instagram.com/indiamedianews?igsh=dHd1aXRnYmJpNTN0

X/TWITTER
https://x.com/Indiamedia94?t=DlW6iBYJ6roJTxHCwq_IiA&s=09

YOUTUBE
https://youtube.com/@indiamedianews?si=cmNne84NDlgdIeep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *