यूपी के राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1252 पदों पर भर्ती जल्द

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 690 नए पद जोड़े जाने के बाद अब कुल 1252 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने अद्यतन अधियाचन शासन को भेज दिया है, जिसे जल्द उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को सौंपा जाएगा।
यह भर्ती कला, विज्ञान, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, संगीत, कृषि, विधि, शिक्षा, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, पत्रकारिता, गृहविज्ञान, सैन्य विज्ञान और संस्कृत सहित कई विषयों के लिए होगी। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. ओम प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि नए पद हाल के वर्षों में खुले महाविद्यालयों और बढ़ी हुई कक्षाओं की जरूरत को देखते हुए जोड़े गए हैं।
वर्तमान में प्रदेश के 171 राजकीय महाविद्यालयों में से 71 को नई संकाय की मान्यता मिली है। इनमें 23 कॉलेजों को विश्वविद्यालय से संबद्धता और 46 को शासन की संस्तुति के बाद अधियाचन में शामिल किया गया है।
डॉ. भारद्वाज के अनुसार इस बार चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार के अंक नहीं जोड़े जाएंगे और नियुक्ति केवल लिखित परीक्षा व मेरिट के आधार पर होगी। यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत लागू किया गया है। भर्ती चरणबद्ध रूप से होगी और वर्ष 2025 तक सभी 1252 पदों पर नियुक्ति पूरी होने की उम्मीद है।